ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने फीता काटकर किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा महोत्सव मे तीसरे दिन मेला परिसर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे युवाओ ने भारी संख्या मे भागीदारी की।जिसकी शुरुआत ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने फीता काटकर किया।उन्होने खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहाकि ऐसे आयोजन से युवाओं में खेल भावना मजबूत होती है सामाजिक सदभाव को बढावा मिलता है।कबड्डी के रोमांचक मुकाबलो मे खिलाड़ियो ने दमखम दिखाते हुए शानदार दांव-पेंच से दर्शको का दिल जीत लिया।हर सफल “कबड्डी-कबड्डी” की पुकार पर मैदान तालियों से गूंजता रहा।खिलाड़ियों के बीच अंतिम मुकाबला काफी रोमांच से भरा हुआ जिसे देखने के लिए भीड़ देर तक जमी रही।संयोजकों ने बताया कि महादेवा महोत्सव में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।कबड्डी प्रतियोगिता उसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेयर हरायण,पूर्व प्रमुख प्र. कुंवर आशीष सिंह सहित बड़ी सख्या मे दर्शक और सम्भ्रान्त जन मौजूद रहे।