संयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
बाराबंकी। स्वाट,सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16.10.2025 की रात्रि को स्वाट,सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त, चेकिंग की जा रही थी।तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना सतरिख पर पंजीकृत मुअसं 438/2025 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अफजल पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम ढिंढौरा मजरे सलारपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी,थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत दुल्हीपुर साइफन, चौपुला के पास छिपा है।प्राप्त सूचना के आधार पर स्वाट,सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।जिसे रुकने का इशारा किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त अफजल उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अफजल पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम ढिंढौरा मजरे सलारपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी की घटना से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल बरामद किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बाराबंकी में चोरीअवैध शस्त्र बरामदगी,हत्या के प्रयास किये जाने से सम्बन्धित कुल 18 अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें से करीब 1 दर्जन अभियोग में वांछित था।बरामद मोबाइल फोन अभियुक्त द्वारा दिनांक 09.08.2025 की रात्रि में थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत नयागांव में एक घर से चुराया गया था जिस सम्बन्ध में थाना मसौली पर मुअसं 361/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत है।

