नगर पंचायत जैदपुर मे डाक्टर्स हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन
डायरेक्टर चौधरी हसीब ने रामबाबू द्विवेदी और मोहम्मद सालिम का किया स्वागत
जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैतपुर परिसर में आज डॉक्टर्स हॉस्पिटल सतरिख रोड बड़ेल बाराबंकी की तरफ से एक निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन चेयरमैन प्रतिनिधि दाउद अलीम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमे लखनऊ से आई डॉक्टरो की टीम ने मरीजो की चिकित्सा जांच की तथा कैंप मे ही उनकी पैथोलॉजी एवं अन्य जांच अस्पताल द्वारा नि:शुल्क की गई एवं मरीज को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।कैंप में लगभग 333 मरीजो को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की गई।

कैम्प मे पहुंचे मुख्य अतिथि रामबाबू द्विवेदी एवं समाजसेवी मोहम्मद सालिम का हसीब अहमद डायरेक्टर डॉक्टर्स हॉस्पिटल ने स्वागत किया।इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर कैम्प का शुभारंभ किया गया।कैम्प मे डॉक्टर अजय वर्मा,डॉक्टर चंदानी व डॉक्टर सरफराज फारुकी गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ ने मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिया।इस अवसर पर जीशान हसीब, अकरम खान, चौधरी वसीम अहमद,चौधरी साहिल हसीब,बिलाल अफरीदी, मोहम्मद असलम,मोहम्मद आलम आदि लोग मौजूद रहे।
