कलाम साहब के मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए करते है प्रेरित वसीम राईन
अब्दुल कलाम साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
बाराबंकी। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। भारत के जाने माने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं।उक्त विचार सट्टी बाज़ार स्थित कार्यालय पर अब्दुल कलाम साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने अब्दुल कलाम साहब को खिराज ए अक़ीदत पेश की।उन्होंने कहाकि अब्दुल कलाम साहब पसमांदा समाज के थे कलाम साहब के मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।इन्होंने मुख्य रूप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) संभाला व भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास के प्रयासों में भी शामिल रहे।इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में ‘मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता है।इन्होंने 1974 में भारत द्वारा पहले मूल परमाणु परीक्षण व 1998 में भारत के पोखरान-द्वितीय परमाणु परीक्षण में एक निर्णायक,संगठनात्मक,तकनीकी और राजनैतिक भूमिका निभाई।कलाम सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भारत के राष्ट्रपति चुने गए। पांच वर्ष की अवधि की सेवा के बाद, वह शिक्षा,लेखन और सार्वजनिक सेवा के अपने नागरिक जीवन में लौट आए। इन्होंने भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किये।प्रारंभिक जीवन 15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोडी गाँव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) में एक मध्यमवर्ग मुस्लिम परिवार में इनका जन्म हुआ। इनके पिता जैनुलाब्दीन न तो ज़्यादा पढ़े-लिखे थे, न ही पैसे वाले थे। इनके पिता मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे।अब्दुल कलाम संयुक्त परिवार में रहते थे।परिवार की सदस्य संख्या का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यह स्वयं पाँच भाई एवं पाँच बहन थे और घर में तीन परिवार रहा करते थे। अब्दुल कलाम के जीवन पर इनके पिता का बहुत प्रभाव रहा। वे भले ही पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन उनकी लगन और उनके दिए संस्कार अब्दुल कलाम के बहुत काम आए। पाँच वर्ष की अवस्था में रामेश्वरम की पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में उनका दीक्षा-संस्कार हुआ था।उनके शिक्षक इयादुराई सोलोमन ने उनसे कहा था कि जीवन मे सफलता तथा अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए तीव्र इच्छा,आस्था,अपेक्षा इन तीन शक्तियो को भलीभाँति समझ लेना और उन पर प्रभुत्व स्थापित करना चाहिए।पांचवी कक्षा में पढ़ते समय उनके अध्यापक उन्हें पक्षी के उड़ने के तरीके की जानकारी दे रहे थे, लेकिन जब छात्रों को समझ नही आया तो अध्यापक उनको समुद्र तट ले गए जहाँ उड़ते हुए पक्षियों को दिखाकर अच्छे से समझाया, इन्ही पक्षियों को देखकर कलाम ने तय कर लिया कि उनको भविष्य में विमान विज्ञान में ही जाना है।कलाम के गणित के अध्यापक सुबह ट्यूशन लेते थे वह सुबह 4 बजे पढ़ने जाते थे।

अब्दुल कलाम ने अपनी आरंभिक शिक्षा जारी रखने के लिए अख़बार वितरित करने का कार्य भी किया था।कलाम ने 1950 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। बाद में उन्होंने हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम करने के लिये भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया। 1962 में वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आये जहाँ उन्होंने सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाई।कलाम ने कहा कि मैं यह बहुत गर्वोक्ति पूर्वक तो नहीं कह सकता कि मेरा जीवन किसी के लिये आदर्श बन सकता है; लेकिन जिस तरह मेरी नियति ने आकार ग्रहण किया उससे किसी ऐसे गरीब बच्चे को सांत्वना अवश्य मिलेगी जो किसी छोटी सी जगह पर सुविधाहीन सामजिक दशाओं में रह रहा हो।शायद यह ऐसे बच्चों को उनके पिछड़ेपन और निराशा की भावनाओं से विमुक्त होने में अवश्य सहायता करे।इस अवसर पर कमाल अंसारी,नसीम ख़ान, मुस्तकीम मलिक,नईम सिद्दीकी, महमूद चौधरी,अरमान राईन, जावेद राईन,मुसीर राईन,गुलजार कुरैशी,अशफाक राईन, रिजवान राईन, निसार राईन, गुफरान राईन, अब्दुल्ला राईन, हारून राईन, सलमान राईन,रऊफ राईन,इकराम राईन,खलील राईन, राजू राईन, हाजी अहमद राईन,अय्यूब राईन,गुड्डू ख़ान आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे!म।
