रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्व शिव धाम मे चल रहे अगहनी सास्कृतिक महोत्सव मे शनिवार को अपरान्ह आयोजित हुए दंगल प्रतियोगिता का महन्त बलराम दास,चेयरमैन रामशरण पाठक और ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप मे फीता काटकर शुभारम्भ किया।पहली कुश्ती नेपाल के लकी थापा और आगरा के सूरज पहलवान के मध्य हुई जो काफी रोमांचक रही।पल्टी दाव से शानदार मुकाबले मे लकी थापा विजयी रहे।दूसरी कुश्ती धर्मेंद्र पहलवान गोरखपुर और परवेज पहलवान सहारनपुर के बीच हुई।जो बराबर पर छूट गयी।तीसरी कुश्ती में मोनू पहलवान दिल्ली और गट्टू पहलवान बस्ती के मध्य हुई।मोनू ने गट्टू पहलवान को रोमांचक मुकाबले मे चारो खाने चित्त कर दिया।चौथी कुश्ती भूरा पहलवान जम्मू कश्मीर,सोनू पहलवान राजस्थान के मध्य हुई।भूरा पहलवान ने लगडी दाव मारकर जीत हासिल की।पाचवी कुश्ती साधू पहलवान बस्ती और मुल्तानी पहलवान उन्नाव के बीच हुई कठिन सघर्ष से मुल्तानी पहलवान ने जीत हासिल की।कुल दस कुश्ती आज सम्पन्न हुई।कल बहुत ही जबरदस्त पहलवानो के मध्य कुश्ती होना तय है।हजारो की संख्या मे उपस्थित खेल प्रेमी दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानो का उत्साहवर्धन करते रहे।हनुमान गढी अयोध्या धाम से सौरभ दास भी अपनी टीम के साथ विशेष प्रतिभाग कर रहे हैं।

आईएएस उप जिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत,तहसीलदार विपुल कुमार सिह,नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी,कोतवाल अनिल कुमार पांडे दंगल मैदान में व्यवस्थित कार्य क्रम और सुरक्षा की दृष्टि से जिम्मेदारियो के प्रति मुस्तैद थे।इस मौके पर पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी,बल्लू बाबा सहित हजारो लोग मौजूद रहे।सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर मौजूद रही।

