लोधेश्वर महादेवा के अगहनी महोत्सव मे वृषपतिवार की शाम देश प्रदेश के नामचीन कवियो के रही नाम
ऐतिहासिक भोलेनाथ की पावन धरा पर सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के अगहनी महोत्सव मे वृषपतिवार की शाम देश प्रदेश के नामचीन कवियो के नाम रही।सांस्कृतिक मंच से ऐतिहासिक भोलेनाथ की पावन धरा पर सम्पन्न हुए अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मशहुर गीतकार डा विष्णु सक्सेना और संचालन हास्य कवि विकास बौखल ने किया।कवि सम्मेलन का शुभारम्भ पूर्व एमएलसी हर गोबिन्द सिंह,पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी,ब्लाक प्रमुख लकी सिह और तहसीलदार विपुल कुमार सिह ने संयुक्त रुप से मां वीणा पाणि के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एंव माल्यापर्ण कर किया।नैनीताल से पधारी कवियत्री गौरी मिश्रा ने भूत भावन भोलेनाथ की शब्द रंगोली से भोले का चंदन करती हूं मै गौरी हूं महादेव का वंदन करती है वंदना से कार्यक्रम का विधि सम्मत श्री गणेश किया।उनके इस गीत को तुम अगर राम बन के आवोगे तो मै भी सीता सी परीक्षा दूगी एक पत्नी की समीक्षा दूगी श्रोताओ ने प्रेम के इस अनुभूति की जमकर सराहना की।कवि डॉ।विष्णु सक्सेना ने कुछ यू सुनाया तुम हमारी कसम तोड़ दो हम तुम्हारी कसम तोड़ दे तुम अगर साथ दो हाथ मे हाथ दो तो सारी दुनिया को हम छोड़ दे।तो पंडाल में बैठे श्रोता रोमांचित हो उठे।कवियत्री अनामिका जैन अम्बर गीतो से समा बाध दिया।उन्होने कहाकि कभी दरिया के भीतर भी समन्दर जाग उठता है।मेरा ईश्वर तेरा अल्लाह मालिक एक है सबका मैहर बानी हो उसकी तो मुकद्दर जाग उठता है।जिस पर पूर्व सांसद उपेन्द्र सिह रावत भी दाद देने को लालायित हो उठे।कवि प्रियांशु गजेंद्र के जैसे तैसे उमर बिता ली मैने तेरे प्यार मे और जाकर हाल न पूछ सकी किस हाल मे है ब्रज धाम विहारी जैसे मन मोहक गीतो खूब तालियां बटोरीं।कवि नीलोत्पल मृणाल के माइक संभालते ही श्रोताओं ने तालिया की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।उन्होने पढ़ा ओ मा यह दुनिया तेरे आचल से छोटी है एक रुपैया की खन खन के आगे दुनिया की सारी दौलत खोटी है जैसे भाव भरे गीतो पर पंडाल में बैठे श्रोता पूरी तरह से मन्त्र मुग्ध हो गए। कवि विकास बौखल ने ‘ फेसबुक पर फेस बुक किया उसका तो मन के बगीचे में मयूरी बन नाची है. सुना कर लोगों को खूब गुदगुदाया।कवि अखिलेश द्विवेदी की इस रचना पर स्वामी यह कैसा लगा कन्टाप श्रोताओ ने जमकर लुत्फ उठाया।

गाजियाबाद से आये कवि मोहित सौर्य ने कुछ इस तरह देश प्रेम की भावनाओ से हम भाई भाई कर रहे वह चारा कर रही। यह हमले जेहादी विचार धारा कर रही ओत प्रोत कर लोगों में देश भक्ति की भावना भर दी।कवि लोकेश त्रिपाठी, कवि दान बहादुर सिह सहित सभी रचनाकारों का अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक हैदरगढ़ दिनेश कुमार रावत,एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह,भाजपा नेता कुवर आशीष सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित सिह शेखर,हरायण,ब्रजपाल सिंह ज्ञानू, रवीन्द्र सिह पप्पू सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी,कर्मचारी और साहित्यक धरा के प्रबुद्ध श्रोताओ रात्रि करीब दो बजे तक ज्ञान के सागर मे गोता लगाते रहे।तमाम श्रोता कुर्सी नही मिल पायेगी इसलिये बाहर से सुनकर अन्दर आने से लजाते रहे।
लोधेश्वर महादेवा के महोत्सव मे सत्ताधारी दल के कुछ नेताओ की अलग दिखाई पड़ रही लय और ताल

रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के महोत्सव मे सत्ताधारी दल के कुछ नेताओ की लय और ताल अलग अलग दिखाई पड़ रहे थे।नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन राम शरण पाठक और ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी सहित तमाम जमीनी धुंरधरो की गैर मौजूदगी पर सवाल उठना लाजिमी था।एक तरफ जमीनी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा देखी जा रही है। तो वही दूसरी तरफ वह लोग चंद चाटुकार योग्य और चतुर अधिकारियो की कार्यशैली का शिकार हो रहे है।जिसे आगामी चुनावी मौसम के लिये शुभ संकेत नही माना जा रहा है।यह सब तब चर्चा का विषय बना हुआ था जब भूत भावन भोलेनाथ और महाकवि मृगेश जी साहित्यक धरा पर क्षेत्र के हजारो प्रबुद्ध जनो के अपनो की अनदेखी गैरो से प्यार गले नही उतर रहा था।जिसका बाखूबी लाभ कवि सम्मेलन के संचालक महोदय ने भी उठाने मे कोर कसर नही रखी।

