लोधेश्वर महादेवा के अगहनी महोत्सव मे प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची हुई है धूम
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के अगहनी महोत्सव मे प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है।रंगीनिया बिखेर रहे ग्रामीण मंच के लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया,लोक गायिका अन्जली खन्ना और उनके साथी कलाकार भाव नृत्य गीत लोक गीत भजन सम सामयिकी पर प्रस्तुत प्रस्तुतियों का भारी संख्या मे श्रोता आनन्द ले रहे है।जिम्मेदार तहसील प्रशासन पूरी तन्मयता से पावन भोलेनाथ के धरा की महिमा के अनुरुप कार्यक्रमो सकुशल समपन्न कराने मे मशगूल है।तो वही पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से भावना मैजिक ग्रुप के कलाकारों ने जादू के माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।जादूगर विश्वनाथ एवं सहयोगी शहताब ने बैंक द्वारा संचालित जन धन सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति,अटल पेंशन योजना के बारे में जादू के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।जादू के द्वारा साइबर क्राइम से बचाव हेतु जानकारी दी।

सरोही म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने राधा कृष्ण नृत्य मयूर नृत्य आना जी आना जरा मटकी संभल के उठाना आया बृज का बांका संभाल तेरी मटकी रे भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।भगवान नरसिंह के द्वारा हिरण्याक्ष कश्यप का वध कर भक्त प्रहलाद की रक्षा करने संबंधी संगीतमय प्रस्तुति ने लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।भक्त प्रहलाद की विनती पर नरसिंह भगवान ने क्रोध शांत कर उन्हे आशीष दिया जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों का श्रोता आनन्द और सीख ले रहे है।शुक्रवार की शाम रजनी वर्मा का कथक नृत्य और देर शाम जीतेन्द्र चौरसिया समूह का आल्हा और मशहूर कुमार सत्यम की गजलों मे श्रोता गोता लगायेगे।

