

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबजे में 4 रन से हराकर आईपीएल 2024 में जीत से शुरुआत की. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल और ओपनर फिल साल्ट के धूम धड़ाके के बाद आखिरी ओवर में हर्षित राणा की कातिलाना गेंदबाजी से केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के जबड़े से जीत छीन ली. हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे लेकिन रोमांच की सारी हदें पार करने वाले इस मुकाबले में हर्षित ने अपने ओवर में 8 रन दिए. केकेआर ने इस जीत से पॉइंट टेबल में अपना खाता खोल लिया. रसल ने 20 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी वहीं ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने लगातार 3 छक्के जड़कर खूब वाहवाही बटोरी. साल्ट को जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर केकेआर ने टीम से जोड़ा है, जिन्होंने सीजन के अपने पहले ही मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर दी.
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 204 रन बना सकी. हैदराबाद की ओर से हेनरिच क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली वहीं शाहबाज अहमद ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए. ओपनर मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने एक समान 32 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं एडेन मार्करम ने 18 रन का योगदान दिया. अब्दुल समद 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. बैटिंग में धमाल मचाने के बाद आंदे रसेल ने गेंदबाजी में भी कमाल किया. उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए. हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाले. इस मुकाबले में कुल 412 रन बने.