

मुंबई. जैकी श्रॉफ अपने बच्चों टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ के काफी करीब हैं. टाइगर और जैकी साथ में कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं और साथ ही ‘कोफी विद करण’ में भी साथ दिखाई दिए. इस साल कोफी विद करण सीजन 8 में जैकी श्रॉफ बेटी कृष्णा के साथ आए. दोनों ने एक फैशन मैगजीन के लिए साथ में फोटोशूट भी करवाया और एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर वह पहले प्रॉपर्टी में निवेश करते तो आधा अंधेरी उनका होता. वह अब कारों बदले प्रॉपर्टी पर निवेश करना चाहते हैं. उन्होंने बेटी कृष्णा को कंजूस भी कहा.
दरअसल, जीक्यू इंडिया के साथ हो रहे इंटरव्यू के दौरान जब दोनों से पूछा गया कि उनमें से कौन अपनी पसंदीदा चीजों पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने की सबसे ज्यादा पैसा खर्च करता है. तब जैकी श्रॉफ ने जवाब दिया कि वह खुद अपनी पसंदीदा चीजों पर पैसे खर्च करते थे. उन्होंने खुलासा किया कि वह पहले ऐसे ही थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.