

Chandra Grahan 2024 Lucky Zodiac Signs : आज देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली के त्योहार में ग्रहों ने भी अपनी चाल बदल दी है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन ही पड़ने वाला है. चंद्र ग्रहण तब होता है, जब पृथ्वी अपने कक्ष की परिक्रमा करते हुए सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. इस साल चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगेगा. हालांकि इस बार का ग्रहण उपच्छाया है भारत में इसका असर नहीं होगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन पर इसका असर दिखाई देगा. कौन सी हैं वे लकी राशियां इस बारे में न्यूज़18 हिंदी को बताया भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने. जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन पर चंद्र ग्रहण का असर रहेगा और उनकी किस्मत भी बदल सकती है.
कब लग रहा चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर दोपहर में लगभग 3 बजकर 1 मिनट तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी रहेगा. वहीं, कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों को अलर्ट रहने की जरूरत है.