धनतेरस के मौके पर कस्बे मे विभिन्न दुकानो पर रही भारी भीड़, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही सक्रिय
हीरो एजेन्सी जैदपुर पर अपनी पसंद की बाइक लेते नजर आये लोग
जैदपुर बाराबंकी। धनतेरस के मौके पर कस्बे मे विभिन्न दुकानो पर भारी भीड़ रही। लोग अपनी जरूरत का सामान दुकानो पर खरीदते नजर आये।खासकर बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई दी।जहां तांबा,पीतल,स्टील,अन्मुनियम सहित विभिन्न प्रकार के बर्तनों की जमकर बिक्री होती रही।वही जैदपुर आटो सेल्स एण्ड सर्विस होरो मोटरसाइकिल शोरूम पर भी काफी संख्या मे ग्राहको ने अपनी अपनी पसंद की मोटरसाइकिले खरीदते दिखाई दिये।बताते चलें कि शनिवार को थाना चौराहा,बड़ी बाजार,चमरहिया, पानी टंकी, इस्लामनगर की बर्तन व सुनार की दुकानों पर भारी भीड़ जमा रहीं।जबकि हाजी गुड्डू,हाजी जमील की दुकानों पर पर्व को लेकर भारी छूट देने से हर वर्ष की तरह इस बार भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।

वहीं कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्ति, मोमबत्ती, इलेक्ट्रॉनिक लाईटें सहित विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की दूकानों को सजा दिया गया।याराना एलेक्ट्रानिक थाना चौराहा के पास तमाम प्रकार लाईटें झालर खरीदने हेतु भारी भीड़ देखी जा रही है।प्रबंधक फुरकान सिद्दीकी द्वारा एक हजार की लाईटें खरीदने पर उपहार मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।जबकि मो सालिम की हीरो एजेंसी पर भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है और दीपावली को लेकर तमाम गिफ्ट उपहार के साथ भारी छूट के चलते हीरो एजेन्सी पर मेले जैसा माहौल बना हुआ है।वही सुरक्षा को लेकर पूरे दिन पुलिस भी सक्रिय रही।