अज्ञात कारणो से मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
जैदपुर बाराबंकी। अज्ञात कारणों से मोबाइल दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणो ने काफी मेहनत मशक्क्त कर आग बुझाई।तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो गया था।दीपावली के दिए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के निज़ामपुर अजपुरा गाँव में स्थित महाकाल मोबाइल शॉप में देर रात आग लग गई।इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का मोबाइल और एसेसरीज का सामान जलकर खाक हो गया।देर रात करीब 10 बजे गाँव के एक युवक ने दुकान से धुआँ निकलते देखा।उसने तुरंत आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी और दुकान मालिक को सूचित किया।शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए।सूचना मिलने पर दुकान संचालक नितीश जायसवाल मौके पर पहुँचे।उन्होंने शटर खोला तो देखा कि आग ने दुकान के फर्नीचर और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया था।ग्रामीणों ने बाल्टी और लोटे से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।ग्रामीणो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जल चुका था। दुकान संचालक नितीश जायसवाल ने बताया कि दीपावली का पर्व होने के कारण उन्होने दुकान में दिया जलाया था।आग लगने के सही कारणो का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन दिए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

