दुष्कर्म के प्रयास मे असफल होने पर की थी युवती की हत्या,हत्याभियुक्त गिरफ्तार
टिकैतनगर पुलिस ने हत्याकाण्ड का किया सफल अनावरण
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा युवती के हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर नाक की कील पीली धातु बरामद की गयी है।जानकारी के अनुसार दिनांक 25/26-3-2024 की रात्रि थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत 20 वर्षीय युवती का शव मिलने के सम्बन्ध मे मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुअसं 105/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये।थाना टिकैतनगर की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर दिनांक 26-3-2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू पुत्र राघवबिन्द निवासी ग्राम बसौगापुर मजरे सरायदुनौली थाना टिकैतनगर को सरायदुनौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त अमरदीप की निशादेही पर एक अदद शर्ट,1 अदद नाक की कील पीली धातु बरामद किया गया।पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू उपरोक्त मृतका पर पिछले कुछ दिनों से बुरी नजर रखे हुआ था।मृतका जब दिनांक 25-3-2024 की शाम को शौच हेतु जा रही थी तो अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू भी उसके पीछे चला गया।अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू ने अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे से मृतका को पकड़ लिया तथा दुष्कर्म का प्रयास किया किन्तु जब मृतका ने इसका विरोध किया तो अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू ने मृतका का गला दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।अभियुक्त द्वारा मृतका के नाक की कील निकाल ली गई तथा उसे अपनी शर्ट की जेब में रखकर शर्ट को झाड़ियो में छुपा दिया गया था।विवेचना में साक्ष्य संकलन/बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 376/511/ 394/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
बाक्स
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक संजीत सोनकर,अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कृष्णकान्त सिंह उप निरीक्षक सन्तोष कुमार राय,हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव,कांस्टेबल ओम प्रकाश विश्वकर्मा,हृदेश चौरसिया शामिल थे।
