पुण्यतिथि पर श्रद्धा के साथ याद किये गए स्व बेनी प्रसाद वर्मा,सपा नेताओ ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा मे गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए भरी हुंकार
रिपोर्ट-अकरम खान
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति शेष बेनी प्रसाद वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर मोहनलाल डिग्री कॉलेज स्थित बेनी प्रसाद वर्मा की समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने समाधि पर पुष्पांजलि एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामसागर रावत,पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा,सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव,विधायक गौरव रावत,पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया आदि प्रमुख लोगों ने श्रद्धेय बेनी प्रसाद वर्मा जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।इसी क्रम मे जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद जी की अध्यक्षता में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष हाफिज अहमद ने बाबूजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर श्री गोप ने कहाकि स्व बेनी बाबू ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में लगा दिया। सामाजिक एकता के लिए उन्होंने तमाम प्रयास किए प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार मे मंत्री रहते हुए बाबूजी ने बाराबंकी जनपद ही नहीं देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का काम किया उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी जनता को सहूलियत दे रहे।इसीलिए जनपद का बच्चा बच्चा आज भी बाबूजी को याद करता है हम सब को भी बाबूजी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए, गांव के अंतिम घर तक हर सुख सुविधा पहुंचाने के लिए संघर्ष करना पड़े तब भी पीछे ना हटे तभी हम बाबूजी के उस सपने को साकार कर पाएंगे जिसकी बात हमेशा बाबूजी करते थे।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिला महासचिव हिमांशु यादव,प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेश चंद्र गौतम, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी, प्रदेश सचिव ज्ञान प्रकाश मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा रिंकू विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव,अजय कुमार वर्मा बबलू,चक्खन यादव, यशवंत सिंह यादव, जिला सचिव सिराज उस्मानी,जिलाध्यक्ष युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन,जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड शाफे जुबेरी,जिलाध्यक्ष छात्र सभा मोनू रावत, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति रूपेश चंद्र,जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी संदीप प्रजापति, सभासद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
