
चोरो के आने की अफवाह फैलाने वाले दो लोगो को पुलिस ने भेजा जेल
जैदपुर बाराबंकी। एक सप्ताह से चोरी की अफवाहों से क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना है।जबकि यह मात्र एक अफवाह है।जिसे लेकर जैदपुर पुलिस ने बुधवार को चोरो फर्जी अफवाह फ़ैलाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना के क्षेत्र के नगर पंचायत जैदपुर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों मे लगभग एक सप्ताह से चोर आने की दहशत फैलने से हर तरफ लोग जाग जाग रखवाली कर रहे है।वहीं महिलाओ सहित मासूम बच्चो मे भी दहशत का माहौल बना हुआ है जोकि मात्र एक अफवाह साबित हो रही। बुधवार को भोर में कांशीराम आवास अली अकबर कटरा के पीछे किराये पर निवास कर रहे जान मोहम्मद पुत्र यार मोहम्मद,अली हुसैन पुत्र यूनुस कांशीराम आवास थाना जैदपुर को फर्जी अफवाह फ़ैलाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।इस संबंध में कस्बा इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोर के आने की फर्जी अफवाहो से क्षेत्र के लोगो मे दहशत बनी है जोकि पूरी तरह से बेबुनियाद है। जिसे लेकर दो लोगो को माहौल खराब होते देख अफवाह फ़ैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आगे भी अफवाह फ़ैलाने वाले लोगो पर नजर रखी जायेगी।