
जैदपुर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
झंडारोहण कर मिठाई बांटकर दी गई मुबारकबाद
जैदपुर बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।थाना परिसर,जैदपुर मिडिया कार्यालय,हीरो एजेंसी सहित विभिन्न स्थानो पर झंडारोहण कर आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को याद किया गया।ज्ञात हो कि पन्द्रह अगस्त के मौके पर जैदपुर थाना परीसर में प्रभारी संतोष कुमार सिंह द्वारा झंडा रोहण कर मोटर साइकिलो मे झंडा लगाकर पुलिस के जवान आजादी के नारों को बुलंद करते हुए क्षेत्र में निकले।सनराइज स्कूल,मदरसा दारूल उलूम आरफिया में पूर्व चेयरमैन रियाज़ अहमद द्वारा झंडा रोहण किया गया। हीरो एजेंसी जैदपुर में प्रबंधन मो सालिम की मौजूदगी में अतिरिक्त प्रभारी निर्मल कुमार ने झंडा रोहण किया। जबकि मीडिया 9 की टीम की मौजूदगी में संरक्षक रियाज़ अहमद व अतिरिक्त थाना प्रभारी ने झंडा रोहण कर छात्रों में मिठाई आदि का वितरण कर जश्ने आजादी मनायी गयी।वही नगर पंचायत जैदपुर में दाऊद अंसारी ने झंडा रोहण किया।विद्युत वितरण केंद्र जैदपुर में जेई मिर्जा परवेज़ हुसैन व तमाम कर्मचारियो की मौजूदगी में एसडीओ शिवेंद्र कुमार ने झंडा रोहण किया।ग्राम पंचायत टेरा में प्रधान राकेश वर्मा ने झंडा रोहण किया।इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी अमरीश रावत,सभासद कासिम समाजसेवी मो सालिम,सतेन्द्र कुमार वर्मा,संदीप तिवारी, मेवालाल,सोनू वर्मा,पदुम कुमार,वसीम खान, शहाबुद्दीन सिद्दीकी,कृष्ण कुमार सोनी,हुसैन अली,हाजी गुड्डू,अर्जुन कश्यप,इमदाद मामा,कफील खान,नसीम अंसारी, हसीब सिद्दीकी,मौलाना असलम,दीपक निगम,राजू यादव, पंकज राठौड़,गुफरान खान,जयनारायण दीवान सहित भारी संख्या मे लोगो की मौजूदगी मे राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। वही तमाम स्कूलो मे भी इस मौके पर देश भक्ति कार्यक्रम कर आजादी में शहीद हुये लोगों को याद किया गया।