
रामनगर बाराबंकी। क्षेत्र में जश्ने आज़ादी का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयो में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों ने झंडा रोहण कर राष्ट्रगान के साथ समूचे वातावरण को देश प्रेम के रस से सराबोर कर दिया।नगर पंचायत रामनगर के कार्यालय पर चेयरमैन रामशरण पाठक ने सभासदों और सम्भ्रान्त जनों के मध्य झंडा रोहण कर स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।भगवान देई पाटन शाह बालिका इण्टर कालेज प्राथमिक और उच्च प्राथमि कन्या विद्यालय मोहल्ला रानी तीन में ध्वजा रोहण एंव मां वीणा पाणि के चित्र पर दीप प्रज्जवलित्त कर श्री पाठक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुवात की।
तहसील मुख्यालय पर आईएएस उप जिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल ने बडे ही हर्ष और उल्लास के साथ झंडा रोहण कर उपस्थित लोगों को कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई।उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अयोध्या प्रसाद के परिजनों को भी सम्मानित किया।बच्चों को भी पुरस्कृत कर तहसील परिसर में पौधो को भी रोपित किया।सीओ कार्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने ध्वजारोहण कर अधीनस्थ अधिकारियो,कर्मचारियो को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया।क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने ध्वजा रोहण कर स्वतन्त्रता के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई दी।गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी रामनगर में अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण कर बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रबंधक डॉ संजय तिवारी, प्रधानाध्यापिका आरती मिश्रा को ऑर्डिनेटर प्रखर तिवारी ऑडिटर प्रज्ञा तिवारी ने बच्चों को पुरस्कृत किया।सरस्वती शिक्षा मंदिर के प्रबन्धक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर महापर्व की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
रामनगर पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने ध्वजा रोहण कर उच्च शिक्षा विभाग में प्रशासन से मिली उपलब्धियां को पढ़कर उपस्थित लोगो को अवगत कराया।यूनियन इण्टर कालेज रामनगर में प्राचार्य कमलेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।उप जिलाधिकारी महोदया के द्वारा मां वीणा पाणि के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुवात यहां छात्रा छवि और अंशिका ने मईया की वंदना से की।कोतवाली रामनगर में कोतवाल अनिल कुमार पाण्डेय,खंड विकास कार्यालय में खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने झंडा रोहण कर सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।भोर पहर से ही स्वतन्त्रता दिवस का उल्लास समूचे क्षेत्र के वातावरण को गुंजायमान बनाये हुआ था।