भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल, भ्र्ष्टाचार में लिप्त- विजय यादव
रिपोर्ट-अज़मी रिज़वी-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। धर्म,संप्रदाय,सुशासन, गरीब, मजदूर,किसान का राग अलापने वाली भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल है और किसानो के हितैषी कहना मात्र दिखावा है।एक ओर किसान परेशान है तो दूसरी ओर गरीब किसानों को उनकी फसल की वाजिब कीमत मिलना मुश्किल है।किसान यूरिया खाद के लिए दर दर भटक रहा है और पुलिस की लाठी खा रहा है और अपनी किस्मत को कोस रहा है।उक्त विचार सपा जिला उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में व्यक्त किया और बताया कि इन दिनो यूरिया खाद की जो किल्लत हुई है वह किसानो के प्रति सरकार की असहिष्णुता व सरकार की किसान विरोधी सोच का नतीजा है।निजी दुकानदार व सहकारी समितियो तथा काला बाजारी करने वालों ने आपस में सांठ गांठ कर रखी है और बाराबंकी सहित नेपाल सीमावर्ती जिले की यूरिया खाद बिचौलियों के माध्यम से नेपाल में ऊंचे दामों पर बेंच कर मोटी रकम कमाई जा रही है और किसान सुबह से ही भूखा प्यासा लाइन में लगकर खाद के लिए पुलिस की लाठियां खा रहा है और मरने को मजबूर है।जिसका ताजा उदाहरण सीतापुर जनपद में खाद के लिए लाइन में लगे निर्दोष किसानो पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर बर्बरता की गई। तो वहीं दूसरी ओर सिरौली गौसपुर ब्लॉक के एक किसान द्वारा ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर यूरिया खाद न मिलने के कारण परेशान व मजबूर होकर धान की फसल खाद के अभाव में बर्बाद हो जाने की आशंका से ग्रसित होकर आत्मदाह का असफल प्रयास किया।इस प्रकार किसान भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियो व निरंकुश शासन प्रणाली से परेशान है।जिला पंचायत सदस्य श्री विजय यादव ने सरकार से किसानो को अविलंब खाद उपलब्ध कराये जाने,कालाबाजारी व नेपाल को अनियमित तरीके से भेजे व बेचे जाने पर रोक लगाए जाने की मांग किया है।