
चेहल्लुम पर कस्बे सहित ग्रामीण इलाको मे रखे गये ताजिये
कस्बे मे निकला जुलूस,या हुसैन या हुसैन की सदाए हुई बुलंद
जैदपुर बाराबंकी। हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदो की याद में चेहल्लुम के मद्देनजर गुरुवार की रात चौक व घरो मे ताजियो को रखकर मजलिस कुरआन ख्वानी आदि कर शबील आदि का वितरण किया गया।वही शुक्रवार को कस्बे के विभिन्न मोहल्लो से ताजियों का जुलूस भी निकाला गया गया।इस मौके पर पुलिस के जवानों की तैनाती रही।ज्ञात हो कि कि हर वर्ष की तरह इस बार भी चेहल्लुम के मद्देनजर हज़रत हुसैन व कर्बला मे शहीद हुए शहीदो की याद मे गुरुवार की बीती रात घरों व चौक की साफ सफाई कर ताजियों को रखकर मजलिस कुरआन ख्वानी कर शबील,शिरिनी का वितरण होता रहा।रात भर हर इलाके में हुसैन हुसैन की सदायें गूंजती रही।शुक्रवार को सुबह पुलिस के जवानों व कस्बे के लोगों की मौजूदगी में अकीदत व एहतेराम के साथ ताजियों का जुलूस पानी टंकी छोटा इमामबाड़ा पचदरी बांध चौराहे होता हुआ अपने निर्धारित मार्गों से मातम व हुसैन हुसैन की सदाओ को बुलंद करता हुआ निकला, मार्गों पर शबील का वितरण होता रहा।जहां भारी संख्या मे कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो की भीड मौजूद रहीं।जुलूस के दौरान प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार,अतिरिक्त प्रभारी निर्मल सिंह,दरोगा हलीम बाबू,पंकज राठौड़, गुफरान खान,दीवान जयनारायण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।