
मदरसा जामिया अरबिया नूरुल उलूम में हाजी जिया-उर-रहमान अंसारी ने किया ध्वजारोहण
बोले देश की आन-बान और एकता की पहचान है तिरंगा
जैदपुर बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जामिया अरबिया नूरुल उलूम में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। ध्वजारोहण जामिया के मैनेजर हाजी जिया-उर-रहमान अंसारी ने किया।अपने संबोधन में अंसारी साहब ने कहाकि तिरंगा हमारी शान है,देश की आन-बान और एकता की पहचान है। इस देश को आज़ादी दिलाने के लिए सभी धर्मों के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया।इस मौके पर जामिया के छात्रों ने रंग-बिरंगे शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अरबी, हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी भाषाओं में भाषण देकर मुस्लिम जनता और उलमा की कुर्बानियों को श्रद्धांजलि दी गई।देशभक्ति गीतों से पूरा माहौल उत्साह और खुशी से भर गया।
छात्रों को कीमती इनाम भी दिए गए।कार्यक्रम का संचालन मौलाना मोहम्मद असजद नदवी ने किया।इस अवसर पर हाजी मोहम्मद शुऐब अंसारी,मास्टर मोहम्मद इस्राईल,शकील फूफा, मोहम्मद जावेद,मिस्बाह नेता,राम सिंह,ताहिर सभासद, मोहम्मद नसीम,मोहम्मद ताहा,मोहम्मद उस्मान नदवी,मोहम्मद जमाल कासमी,मौलाना इम्तियाज़ुल हक कासमी,मुफ्ती हफीजुर्रहमान,मास्टर फ़ैज़ानुर्रहमान,मास्टर अब्दुल मुईद, मास्टर जावेद और कस्बे की कई सम्मानित सामाजिक व शैक्षिक हस्तियां और छात्र मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन मुफ्ती हफीजुर्रहमान की दुआ से हुआ।