जैदपुर मे बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए विद्युत विभाग ने चलाया अभियान
जैदपुर बाराबंकी। विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है।विभाग ने जैदपुर कस्बा में जाने वाली सभी लाइन विद्युत उपकेंद्र के तहत बिजली लाइनों से सटे पेड़ों की टहनियों की कटाई के लिए विशेष अभियान चलाया है।इस अभियान का उद्देश्य बिजली के तारों को पेड़ों की टहनियों से मुक्त करना है, जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा न आए। विद्युत उपखंड अधिकारी शिवेंद्र सिह और अवर अभियंता मिर्जा परवेज हुसैन के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।बुधवार को कई स्थानों पर बड़े पेड़ों की टहनियों को बिजली के तारों से हटाया गया।इस अभियान में बिजली विभाग सुरेंद्र सिंह,प्रदीप कुमार,रूपेंद्र,वसी अहमद,हबीब लाइनमैन,मो फुरकान आदि शामिल थे।उनका कहना है कि इस अभियान से बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सकेगी।