ईंट ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,चालक सहित चार लोग हुए घायल
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बदोसराय टिकैतनगर मुख्य मार्ग पर मोहद्दीपुर के पास ईंट ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।इस हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया है।यह घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली बदोसराय की ओर ओवरलोड ईंटें लेकर जा रही थी। मोहद्दीपुर के पास अचानक ट्रॉली का पहिया दब गया।जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान चालक रामू सहित विकास, रामलखन और बब्बू (सभी निवासी विसवां) के रूप में हुई है। राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।कोतवाली बदोसराय के प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि हादसे में चार लोगों को चोटें आई हैं और उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। सभी घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भेजा गया है।

