भाजपा युवा मोर्चा के सम्मेलन का हुआ आयोजन,युवाओ ने लिया भाग
जैदपुर बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र के जैदपुर मंडल स्थित मुंशी राम आसरे इंटर कॉलेज में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुआ।इस कार्यक्रम में विधानसभा कार्यक्रम संयोजक और युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने भाग लिया।उन्होने युवा साथियो के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान पर चर्चा की।सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमरीश रावत, मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी और पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत अभियान की प्रगति और राष्ट्र निर्माण मे युवाओ के योगदान पर विचार-विमर्श करना था।युवाओ ने इस चर्चा मे सक्रिय रूप से भाग लिया।