
चौकी प्रभारी ने रास्ता भटककर आये 04 वर्षीय बच्चे को सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द
बाराबंकी। थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा अपने घर का रास्ता भटककर आये 04 वर्षीय बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।जानकारी के अनुसार दिनांक 18.07.2025 को थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय सैफ में 18.00 बजे एक बच्चा उम्र लगभग 4 वर्ष के मिलने की सूचना मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी बारिनबाग, थाना टिकैतनगर को मिली।उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त बच्चे से उसके व परिजनों के बारे में पूछा गया।बच्चे ने अपना नाम विवेक तथा पिता का नाम सोनू बताया।चौकी प्रभारी द्वारा आस-पास के व्यक्तियों व सी-प्लान एप के माध्यम से परिजनों से संपर्क स्थापित कर उक्त बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।परिजनों द्वारा बताया गया कि मेरा बच्चा शाम करीब 17.00 बजे से घर से गायब था जो अपने घर करीब 05 किलोमीटर दूर ग्राम सराय सैफ आ गया था।परिजनो व आमजनमानस द्वारा आभार प्रकट कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।